रांची । झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान बुधवार दो अगस्त को झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने विधानसभा में मुख्यमंत्री कक्ष में हेमंत सोरेन से मुलाकात किया. विधायक पूर्णिमा सिंह ने अपने क्षेत्र की समस्या के बारे मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की, और समाधान की दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया।

किन मुद्दे पर हुई बात

विधायक पूर्णिमा सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को

झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) की ओर से क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं को त्रुटिपूर्ण पानी का बिल देने,

बकाया राशि पर सरचार्ज,

मूल राशि पर 5 प्रतिशत ब्याज लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

साथ ही कैंप का आयोजन कर जल उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए पानी के बिल की बकाया राशि का किस्तों में भुगतान,

विलंब शुल्क और ब्याज की राशि माफ करने का भी आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने झमाड़ा को आवश्यक निर्देश देने के लिए विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...