पटना । ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव की हालत गंभीर है। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। इससे पहले उनका इलाज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में चल रहा था। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह से उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। जहां उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया जाएगा। मंत्री विजेंद्र यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, उन्हें लिवर की बीमारी है। नीतीश कुमार की कैबिनेट में बिजेंद्र सबसे बुजुर्ग मंत्री हैं. उनकी उम्र 77 साल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिजेंद्र यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।

बिजेंद्र यादव को एयर एम्बुलेंस से ले जाया गया दिल्ली

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 16 अगस्त को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी, उन्हें खांसी और सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद वो इलाज के लिए आईजीआईएमएस पहुंचे थे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया और उन्हें आईसीयू में रखा गया था। मंत्री के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने अस्पताल जाकर बिजेंद्र यादव के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से रिपोर्ट ली थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...