पलामू। झारखण्ड राज्य आजीविका पीआरपी, बीएपी संघ का 2019 से लंबित चार सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। पलामू प्रमण्डल के मुख्यालय डाल्टेनगंज के चंद्रा रेसीडेंसी होटल मे 23 जुलाई रविवार को आयोजित किया जायेगा।

सम्मेलन में अतिथि मंत्री मिथलेश ठाकुर, पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रमंडल के तीन जिलो के डीपीएम, डीएम, बीपीएम,और पीआरपी, बीएपी के प्रखंड, जिला एवम राज्य संघ के पदाधिकारी आमंत्रित किये गए है। प्रमंडल अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी के द्वारा बताया गया कि संघ के पीआरपी,बीएपी की चार सूत्री मांगों को लेकर अभी तक आश्वासन के आलावे कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है जो पीआरपी बीएपी के लिए खेद का विषय है।

यह सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण विकास विभाग और सरकार पीआरपी बीएपी के चार सूत्री मांगों को उन तक पहुंचाना है। साथ ही हमारी मांगों को आश्वासन छोड़ पूरा कराना और आगे की रणनीति बनाने के यह सम्मेलन बहुत ही महत्वपूर्ण है साथ ही बाकी सभी प्रमंडलों में आयोजन तैयार की गई ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...