रांची। राज्य सरकार के प्रतिनिधि से हुई वार्ता के बावजूद पारा शिक्षकों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। हालांकि प्रदर्शनकारी प्रतिनिधिंडल से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि विनय कुमार चौबे ने आश्वस्त किया कि सहायक अध्यापकों ( पारा शिक्षकों) के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बातचीत होगी और मुख्यमंत्री से मुलाकात किया जायेगा। इधर पारा शिक्षकों ने अल्टीमेटम भी दे दिया है। एकीकृत मोर्चा ने दो टूक कहा है कि अगर मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों और भी उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।

इससे पहले आज हजारों पारा शिक्षकों ने सीएम आवास घेराव करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मोरहाबादी टीओपी के पास रोक दिया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर विनय कुमार चौबे ने एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल से वार्ता की। इस दौरान वेतनमान के मुद्दे पर अगले सप्ताह मुख्यमंत्री से बात कराने का आश्वासन दिया गया। वहीं उन्होंने अनुकंपा के प्रावधान को शिथिल करने, ईपीएफ लागू करने, सीटेट को जेटेट का लाभ देने, केस वापसी जल्द करने, आकलन परीक्षा 100 अंकों का करने आदि समस्याओं के जल्द निदान का भरोसा दिलाया।

एकीकृत मोर्चा ने कहा है कि 30 जून तक मुख्यमंत्री ने वेतनमान के मुद्दे पर पहल नहीं कि तो 02 जुलाई को राज्य इकाई की बैठक कर उग्र आंदोलन यथा सत्ता पक्ष के विधायक, मंत्रियों का क्षेत्र में व्यापक विरोध करने आदि का निर्णय लेने को बाध्य होंगे।

क्या है पारा शिक्षकों की मांगे
• आकलन परीक्षा का आयोजन संघीय वार्ता में तय समझौते के अनुसार तत्काल करे
• सहायक प्राचार्य नियुक्ति नियमावली में संशोधन करने आदि मांगों की पूर्ति अत्यावश्यक है
• 01 जनवरी 2023 से 4% मानदेय वृद्धि के लाभ का एरियर भुगतान करे
• सहायक अध्यापकों का विभिन्न कारणों से पूर्व के वित्तीय वर्षो का बकाया मानदेय भुगतान करे
• राज्य के सभी सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने एवं विभिन्न समस्याओं यथा ईपीएफ का लाभ दे
• पूर्व की सरकार द्वारा आंदोलन के क्रम में रांची तथा राज्य के विभिन्न थानों में सहायक अध्यापक एवं परिजनों पर दर्ज मुकदमे को वापस ले
• अनुकम्पा के वर्तमान प्रावधान को शिथिल करते हुए मृत सहायक अध्यापक के परिजनों को लाभ दे
• सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों को लाभ दे
• सीटेट को जेटेट के समकक्ष मान्यता दे
• अप्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु एक अवसर प्रदान करे

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...