Vidyutvaran Mahato Biography In Hindi: जमशेदपुर सीट से विद्युतवरण महतो जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है। उनका मुकाबला JMM के प्रत्याशी समीर मोहंती से होगा। 2014 और 2019 में जमशेदपुर सीट से जीत का परचम लहरा चुके विद्युतवरण महतो तीसरी बार इसी सीट से मैदान में हैं। इस बार उनका मुकाबला अपने ही शिष्य से है, लिहाजा मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। खुद एक इंटरव्यू में समीर मोहंती ने कहा है कि विद्युत वरण महतो से उन्होंने राजनीति के गुर सीखे हैं।

2011 में हुए उपचुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के अजय कुमार ने इस सीट पर कब्जा जमाया. इसके बाद 2014 और 2019 के चुनावों में यहां से बीजेपी के विद्युत वरण महतो लगातार दो बार सांसद चुने गए. यहां एक बात गौर करने वाली है कि जमशेदपुर लोकसभा सीट से अब तक कोई उम्मीदवार दो बार से अधिक नहीं चुना गया. इसके अलावा साल 1996 से ही इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. प्रमुख औद्योगिक नगरी होने की वजह से इसकी गिनती झारखंड की वीआईपी सीटों में होती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विदु्यत वरण महतो पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हैट्रिक का रिकॉर्ड बना सकते हैं या एकजुट विपक्ष उन पर भारी पड़ेगा?

भाजपा-JMM प्रत्याशी में है एक और समानता
सांसद बनने से पहले विद्युत वरण महतो भी बहरागोड़ा से ही विधायक थे। उन्होंने 2010 में बहरागोड़ा से चुनाव जीता था, लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पार्टी ने उन्हें 2014 में जमशेदपुर सीट से लोकसभा का टिकट दे दिया। विद्युत वरण महतो ने पार्टी को निराश नहीं किया और जीत दर्ज की। भाजपा के दो बार सांसद व तीसरे चुनाव में प्रत्याशी विद्युतवरण महतो ने भी 2014 का लोकसभा चुनाव बहरागोड़ा का विधायक रहते हुए लड़ा था। इस बार यही स्थिति झामुमो के साथ है। इस बार झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती बहरागोड़ा विधायक रहते हुए चुनाव लड़ रहे हैं।

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 1957 से अब तक 18 बार चुनाव हुए हैं जिसमें 6 बार बीजेपी और 11 बार दूसरे दलों ने जीत दर्ज की है. इस लोकसभा सीट का अपना ही मिजाज है. इस लोकसभा क्षेत्र में बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पुर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीटें शामिल हैं. इन छह विधानसभा सीटों में से 4 पर झामुमो, एक पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय विधायक हैं।

साल 2019 के डाटा के मुताबिक इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 44 हजार 226 है. कुल आबादी की बात करें तो 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या 22 लाख 93 हजार 919 है. यहां की लगभग 44.44 फीसदी आबादी गावों में रहती है, जबकि 55.56 फीसदी आबादी शहर में रहती है. यहां एसटी समुदाय की आबादी 28.51 प्रतिशत है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...