गढ़वा । श्री बंशीधर नगर-स्वास्थ्य मेला आयोजित करने को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. बैठक में विभागीय निर्देशानुसार प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया.बैठक में जनप्रतिनिधियों ने इस आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार कराने का सुझाव दिया,ताकि आम लोगो को मेला से होनेवाले लाभ की जानकारी उन्हें हो सके.

तीन दिन होगा मेला का आयोजन

बैठक में सर्वसम्मति से 27 मार्च को अनुमंडलीय अस्पताल नगर उंटारी में, 28 मार्च को उच्च विद्यालय विशुनपुरा तथा 29 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रमना में स्वास्थ्य मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मेले में हर तरह के रोगों के इलाज और परामर्श की सुविधा रहेगी। जिसमें, बीपी, शुगर, नेत्र, टेलीमेडिसिन, ईएनटी, योग सहित अन्य प्रकार के काउंटर बनाए जाने का निर्देश प्राप्त है।

बैठक के बाद जन प्रतिनिधियों ने कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण भी किया. बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, बीडीओ श्रवण राम, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि शशिकांत पाल, विधायक प्रतिनिधि विभूति भूषण चौबे, ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक सेठ, डॉ संतोष कुमार, डॉ कैसर आलम, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक करुणा कुमारी, सहायक विपेश राज तमांग, एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद, एसटीएस सुनील कुमार ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...