सिमडेगा: पीएलएफआई उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास निर्माण कार्य में लगे जेसीबी और दूसरी मशीनों में आग लगा दिया है। उग्रवादी अपने साथ पेट्रोल लेकर आये थे । पानी की बोतल में पेट्रोल भरा था, मशीन पर छिड़कर उग्रवादियों ने मशीनों में आग लगायी। काफी देर तक वह आराम से इस इलाके में घूमकर घटना को अंजाम देते रहे। घटना देर रात की बताई जा रही है जिसमें दस से ज्यादा की संख्या में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना बुधवार की देर रात घटी है। जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास लंबे समय से निर्माम कार्य चल रहा था। बताया जाता है कि पहले भी उग्रवादियों ने लेवी की मांग की थी और लेवी ना देने पर निर्माण कार्य रोकने की धमकी दी थी। संगठन ने फेंके गये पर्चे में लिखा है कि आप संगठन से अनुमति लिए बगैर यह निर्माम कार्य कर रहे हैं। इसलिए यह फौजी कार्रवाई की जा रही है। अगर आप भविष्य में फिर संगठन से बात कि बैग काम शुरू करेंगे तो फिर फौजी कार्रवाई की जायेगी। उग्रवादियों का हथियारबंद दस्ता ने निर्माण कार्य में लगे

फेंका पर्चा ली घटना की जिम्मेदारी

जीसीबी और पानी के टैंकर में आग लगायी है और घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर पूरे घटना की जिम्मेदारी भी ली है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बताया जाता है कि निर्माण कार्य में लगे लोग भवन में मौजूद थे लेकिन इस घटना के वक्त वह उग्रवादियों के डर से बाहर नहीं निकले।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...