नयी दिल्ली। महाभारत’ सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल की हालत नाजुक है। गूफी पेंटल हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी हालत बेहद चिंताजनक बतायी जा रही है। महाभारत टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल में से एक है. टीवी के हिट शो में गूफी पेंटल ने शकुनी मामा के किरदार को अपनी एक्टिंग से शानदार बनाया था।

वहीं उन्हें लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है. तबीयत खराब होने के चलते एक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. पर अब उनकी हालत में सुधार है। पॉपुलर एक्ट्रेस टीना घई ने गूफी को लेकर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक्टर तकलीफ में हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दरअसल, एक्टर बनने से पहले गूफी पेंटल आर्मी का हिस्सा रहे थे. साल 1962 के युद्ध में के दौरान वे आर्मी में ही थे. उस रोज गूफी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. कॉलेज ने स्टूडेंट्स के लिए आर्मी के दरवाजे खोले थे तो गूफी भी चल पड़े देश की रक्षा करने के लिए. उस वक्त उनकी पोस्टिंग चाइना बॉर्डर पर हुई थी वे आर्टलरी में तैनात थे.

गूफी के करियर की बात करें तो एक्टर 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी धारावाहिकों में नजर आए थे। बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो इंजीनियर थे। गूफी को पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत से मिली। इस शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...