जमुई: बिहार के जमुई में SBI बैंक में लूट की बड़ी वारदात को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया है। जिले के चकाई बाजार स्थित एसबीआई शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने 15 लाख का गोल्ड सहित 18 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली। बैंक से 300 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने सुरक्षा-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। हैरानी की बात यह है कि इतने पास में घटना के बावजूद पुलिस आधे घंटे के बाद मौके पर पहुंची।

मौके पर मौजूद पुलिस

घटना की जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक किशोर एम ने बताया कि प्रतिदिन की भांति मंगलवार सुबह 9:40 पर बैंक की शाखा को खुला। बैंक खुलने के पांच मिनट बाद ही पीछे से पांच लोग बैंक की शाखा में प्रवेश किए। चार लोगों ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था। एक युवक हेलमेट लगाए हुए था। बैंक के अंदर आते ही उन लोगों ने बैंक के पांचों कर्मियों को अपने पिस्टल के नोंक पर बंधक बना लिया।

गन प्वाइंट पर जबरन सभी बैंककर्मियों एवं बैंक परिसर में आए ग्राहकों से मोबाइल छीन कर इकट्ठा कर लिया। बाद में गन प्वाइंट पर लेकर शाखा प्रबंधक से लॉकर खुलवा कर उसमें रखे 3 लाख 52 हजार के नए-पुराने नोट और लगभग 15 लाख रुपए मूल्य का सोना लूट लिया। चार लुटेटों के पास पिस्टल एवं एक के पास बड़ा हथियार था । लूट की घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश लुटेरों ने बैंक स्थित सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तोड़कर अपने साथ लेते गए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...