रांची: रामगढ़ उपचुनाव की वोटिंग कुल 10 राउंड में होगी। पहले राउंड की गिनती के बाद आजसू की सुनीता चौधरी ने बढ़त हासिल की। अब तक 22,478 मतों की गिनती हुई है जिनमें सुनीता चौधरी को 12,910 मत मिले हैं वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस को 7,072 मत मिले हैं।

रामगढ़ उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पोस्टल बैलेट की गिनती में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने बढ़त हासिल की है। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि सुनीता चौधरी कितने मतों से आगे है। उनका मुकाबला यूपीए के बजरंग महतो से है।

आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने दुसरे राउंड की गिनती में बनायी बढ़त, 11,789 वोट से आगे

रामगढ़ उपचुनाव के दूसरे राउंड का नतीजा आ गया। दूसरे राउंड में भी आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी. दूसरे राउंड में इन्हें 25,526 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 13,735 वोट ही मिले. इस तरह से इस राउंड में सुनीता 11,789 वोट से आगे चल रही से है. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटुस है. इन्हें 2,297 वोट मिला।

रामगढ़ उपचुनाव के लाइव अपडेट के लिए HPBL पर बने रहे…

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...