As soon as CRPF personnel arrived in 8 vehicle, inquiry continues

रांची : जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू हो गई है. ईडी के अधिकारियों ने सीएम आवास में एक अलग कमरे में मुख्यमंत्री हेमंत से मामले में पूछताछ कर दी है. जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची सहित दिल्ली और कई राज्यों से आए ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ कर रहे हैं. एडिशनल डायरेक्टर सहित कई अधिकारी पूछताछ में मॉनिटरिंग कर रहे है.

सीएम से पूछताछ के लिए ईडी ने 50 सवालों का बना रखा है लिस्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट लेकर ईडी के अधिकारी पंहुचे है. ईडी ने पहेल से ही करीब 50 सवालों का ईडी ने लिस्ट बना रखा है. इस लिस्ट के हिसाब से सिलसिलेवार तरीके से एक- एक कर मुख्यमंत्री से ईडी के अधिकारी सवाल पूछ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों द्वारा जमीन घोटाला, इनकम के सोर्स और संपति का विवरण लिया जा रहा है.

इधर, सीएम हेमंत से पूछताछ के दौरान सीएम हाउस के गेट नंबर 2 पर हलचल बढ़ गई है, गेट पर ताला जड़ दिया गया है। गेट नंबर 2 परआठ गाड़ियों में सवार में सैकड़ों की संख्या में सीआरपीएफ की जवान सीएम आवास पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीआरपीएफ जवानों को सीएम आवास के पास तैनात किया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...