दरभंगा। इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी देने वाले विधायक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिहार दरभंगा का है, जहां पुलिस ने अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव के पुत्र धीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित धीरज की गिरफ्तारी नवादा जिला के रजौली से हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस निरीक्षक सह केवटी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने 11 फरवरी को धीरज यादव के खिलाफ गोली मारने की धमकी एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने आदि आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

शिकायत के मुताबिक धीरज ने फोन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गोली मारने व रंगदारी से वारंटी लालधारी यादव को छोड़ने की धमकी दी है। पुत्र धीरज यादव की गिरफ्तारी की सूचना पर मंगलवार को विधायक मिश्रीलाल यादव ने समर्थकों के साथ रनवे चौक से विरोध मार्च निकाला। आरोपी के खिलाफ 11 फरवरी को केवटी थाना में उसके खिलाफ कांड संख्या 53/24 दर्ज किया गया था। इसमें गिरफ्तार वारंटी दड़िमा निवासी लालधारी यादव को छोड़ने के लिए केवटी थाना के मोबाइल नंबर पर रंगदारी पूर्वक दबाव बनाने, अपशब्द व अश्लील सहित अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए गाली-गलौज करने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक आरोपित के पिता मिश्रीलाल यादव जो विधायक हैं उनके द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि 40 हजार रुपये घूस की मांग की गई थी, उनके बेटे को गायब कर दिया गया है, बेटे के एनकाउंटर होने की आशंका के साथ मारपीट करने की बात कही है। यह सारा आरोप निराधार है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...