गुमला : जिले में सोमवार को वज्रपात का कहर देखने को मिला. घाघरा प्रखंड में नाबालिग सहित तीन लोगो की मौत हो गयी जबकि एक घायल है. वज्रपात से विभिन्न जगह आधा दर्जन पशुओं की भी मौत हुई है. यहां तक कि पुआल में वज्रपात होने से आग लग गयी और पुआल जलकर राख हो गया..वहीं, वज्रपात से घायल को सीएचसी, घाघरा में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया की तीनों साइकिल चलाने घर से कुछ दूरी पर गए थे। जहां वज्रपात की चपेट में आने से दो नाबालिग की मौत हो गयी. जिसमें तेतरटोली कोहीपाठ निवासी दीपक साहू (12 वर्ष) और कोहीपाठ बरवाटोली निवासी सविता कुमारी (14 वर्ष) है. वहीं, जामटोली निवासी सीमा कुमारी (13 वर्ष) घायल है. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सीएचसी घाघरा में भरती कराया गया. जहां दीपक और सविता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, सीमा का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...