बोकारो: झारखंड के दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो का आज द्वादश श्राद्ध कर्म हैं। श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित झारखंड के कई मंत्री और विधायक पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर एक बजे हेलिकॉप्टर से पहुचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सिमराकुल्ही में हेलीपैड का निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा के मद्देनजर पहले ही तैयारियों को जायला लिया गया है। श्राद्धकर्म में भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग, रांची सहित अन्य जिले से भी लोग श्राद्ध में शामिल होने पहुंच रहे हैं। अनुमान लगाई जा रही है कि इसमें लगभग 50 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। इलाके में आपात स्थिति ना हो, जाम ना हो और इतने लोगों की संख्या आसानी से आकर श्राद्ध में शामिल होकर लौट सके इसकी व्यवस्था की जा रही है। श्राद्धकर्म में शामिल होने वाले लोगों के लिए पंडाल, आवागमन का रुट, हैलीपेड स्थल, पार्किंग व्यवस्था आदि का इंतजाम किया जा चुका है।

श्राद्धकर्म की तैयारी के लिए हुई बैठक में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, डीडीसी कीर्तिश्री जी, बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम, बोकारो ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, चंद्रपुरा बीडीओ रेणुबाला, सीओ संदीप मधेशिया, नावाडीह के बीडीओ मनीष शांडिल्य, सीओ अशोक कुमार सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इसके आयोजन और लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रणनीति बनाने पर जोर दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...