रांची। 10वीं के परीक्षार्थियों से जुड़ी एक बड़ी खबर है। माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए फार्म भरने की तारीख जारी कर दी गयी है। परीक्षार्थी 2 दिसंबर तक फार्म भर सकेंगे। झारखंड अकादमी काउंसिल के कैलंडर के अनुसार साल 2024 के फरवरी महीने में मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षा होनी है। चर्चा के मुताबिक 11वीं बोर्ड की परीक्षा भी फरवरी में होगी।

मिल रही जानकारी के मुताबिक 12 वीं के फार्म और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जल्द होगी। 12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्र कम्पार्टमेंट की परीक्षा जुलाई 2024 में दोबारा दे सकेंगे, जबकि 10वीं की कम्पार्टमेंटल की परीक्षा जुलाई 2024 में होनी है। वहीं आठवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में और कि नौवीं की परीक्षा जनवरी में होगी।

माध्यमिक परीक्षा 2024 के मद्देनजर जारी सूचना के मुताबिक इस परीक्षा में इसमें नियमित, स्वतंत्र, पूर्ववर्ती छात्र फार्म भर सकेंगे। चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह दिसंबर तय की गयी है। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने की तिथि तीन दिसंबर से नौ दिसंबर तक और बैंक चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर तय की गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...