पटना। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सारण जिले के तरैया ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कृष्ण कुमार सिंह के पटना, सारण और हाजीपुर के ठिकानों से 37 लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी और 10 भूखंड की डीड बरामद किया है। BDO के घर से एक किलो सोना के जेवर बरामद हुए हैं, इसके साथ ही प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज़ भी मिले हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी टीम ने बीडीओ के दफ़्तर, घर और ससुराल में एक साथ छापेमारी की है। तरैया प्रखंड कार्यलाय, बीडीओ के मढ़ौर स्थित आवास और हाजीपुर में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित ससुराल में छापेमारी हुई है। कृष्ण कुमार सिंह ने स्वयं और परिवार के नाम पर काफी संपत्ति अर्जित की है। जिसकी जांच जारी है। समाचार लिखे जाने तक बीडीओ के पास से 41,61906 रुपये की अचल और 38.86 लाख रुपये की चल संपत्ति बरामद की जा चुकी थी।

बीडीओ के पास से निगरानी ने कुल 41.61 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति और 38 लाख रुपये मूल्य की चल संपत्ति बरामद की है।30 अक्टूबर को बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। कृष्ण कुमार सिंह ( प्रखंड विकास पदाधिकारी) पर अपनी आया से 85 फीसद ज्यादा संपत्ति होने का आरोप लगा है। बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सारण और वैशाली जिले में बीडीओ तरैया प्रखंड के ठिकानों पर छापेमारी की।

निगरानी ब्यूरो ने आधिकारिक जानकारी में बताया कि पांच घंटे चली छापेमारी में बीडीओ के वीरकुंवर सिंह कालोनी, हाजीपुर आवास से 79 हजार रुपये नकद के अलावा 37.25 लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी, विभिन्न बैंकों की 25 पासबुक, छह पालिसी में निवेश के दस्तावेज, 10 भूखंड में निवेश के डीड के अलावा अन्य संपत्ति भी बरामद की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...