पटना: अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के नये अध्यक्ष होंगे। RJD कोटे से विधानसभा अध्यक्ष होंगा। मंगलवार रात हुई बैठक में आरजेडी के वरिष्ठ विदायक अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने पर मुहर लगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अवध बिहारी के नाम पर मुहर लगायी दी है। देर शाम तेजस्वी खुद मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और पार्टी के फैसले से उन्हे अवगत कराया। 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सीवान से 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी, 2005 में विधायक चुने गये. 2020 में भीवह विधायक बने। उन्होंने 2000 में स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुकाबले में पिछड़ गये। राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

इससे पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया। इससे पहले महागठबंधन सरकार ने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। स्पीकर विजय सिन्हा ने बताया कि वे पहले ही सरकार गठन के बाद इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन उन पर विधायकों ने अनर्गल आरोप लगा दिए।

ऐसे में उन्हें इन आरोपों पर जवाब देना था, इसलिए उन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया था। बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा, सरकार ने 9 अगस्त को इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को नई सरकार के गठन का न्योता दिया गया। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद वो खुद ही इस्तीफा दे देते। लेकिन 9 अगस्त को मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा गया है।

इस अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन गई। आप जो अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, यह अस्पष्ट है। 9 लोगों का पत्र मिला, इनमें से 8 का पत्र नियमानुसार नहीं नजर आता. लेकिन मुझपर जो आरोप लगाए गए। मनमानी के, कार्यशैली को लेकर, तानाशाही करने का। ऐसे में मेरा जवाब देना जरूरी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...