How to get rid of ants : गर्मी के दिनों में घर में चीटियों की समस्या काफी बढ़ जाती है. ऐसे में कहीं पर भी खाने का सामान रखना मुश्किल भरा काम हो जाता है. केवल मीठी चीजें ही नहीं, ब्रेड, रोटी और चावल जैसी चीजें भी चीटियों (Tips to get rid of ants) के प्रकोप से अछूती नहीं रहती हैं. इतना ही नहीं जमीन और किचन की स्लैब पर भी लाल और काली चीटियों मंडराती नजर आती हैं. जिनसे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार के तरह-तरह के कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं, जो अधिकतर केमिकल युक्त होते हैं. लेकिन आप अगर केमिकल बेस्ड इन पेस्टिसाइड का उपयोग करना नहीं चाहते हैं, तो कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं.

हल्दी इस्तेमाल करें
चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप घर में उन सभी जगहों पर हल्दी पाउडर का छिड़काव कर दें, जहां चीटियां डेरा जमाए रहती हैं. इससे चीटियां घर में दोबारा नजर नहीं आएंगी.

नमक

चींटियां नमक से भागती हैं। घर के कोने के पास या जहां चीटियां आती हैं वहां नमक छिड़क दें। साधारण नमक का इस्तेमाल करें, ये प्राकृतिक तौर पर चींटियों से छुटकारा दिलाने का सस्ता तरीका है। नमक को पानी में मिलाकर उबाल लें और नमक वाले पानी को स्प्रे बोतल में भरकर घर के प्रवेश द्वार, या जहां से चीटियां आ सकती हैं, पर स्प्रे कर दें।

काली मिर्च

चींटियों को मीठा जितना पसंद है, कड़वा उतना ही नापसंद है। इसलिए घर में कोने पर काली मिर्च का छिड़काव भी कर सकते हैं। काली मिर्च को पानी में घोल कर घर के प्रवेश क्षेत्रों पर स्प्रे कर सकते हैं।

सिरका आएगा काम
सफेद सिरके का इस्तेमाल भी आप चीटियों को घर दूर रखने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप एक गिलास पानी में एक गिलास व्हाइट विनेगर मिक्स करके घोल बना लें. फिर इस घोल को स्प्रे बॉटल में भरकर घर में उन जगहों पर छिड़क दें जहां चीटियां ज्यादा नजर आती हों.

नींबू

चीटियों को अपने घर और सामान से दूर करने के लिए निचुड़े हुए नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप फर्श पर पोछा लगाएं तो पानी में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर साफ करें। नींबू की गंध से चीटियां दूर भागती हैं। चींटी और चींटे को खट्टी और कड़वी चीजें पसंद नहीं होती, वहीं मीठे पर चींटे लगते हैं। इसलिए अगर कहीं पर भी मीठी चीज रखी है तो वहीं नींबू के छिलके को रख सकते हैं या उससे फर्श पोछ दें।

साबुन का पानी
चीटियों को घर भगाने के लिए आप साबुन का पानी भी उपयोग में ला सकते हैं. साबुन को पानी में मिला कर घोल तैयार करें और इसमें कपड़ा भिगोकर जमीन और किचन काउंटर सहित उन जगहों को क्लीन करें जहां चीटियां ज्यादा आती हों.

बोरेक्स पाउडर
आप चाहें तो बोरेक्स पाउडर का यूज भी चीटियों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कप पानी में एक चम्मच बोरेक्स पाउडर मिला लें. फिर इस मिश्रण में दो चम्मच चीनी मिक्स करके एक कॉटन बॉल को भिगोएं और एक प्लेट में रख दें. इस तरीके से चीटियां इस प्लेट में आकर एकत्र हो जाएंगी. जिनको आप आसानी से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...