मुंबई। क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली है। विराट किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटसमैन बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा। विराट कोहली ने 106 गेंदों पर अपना 50वां वनडे शतक जड़ा। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विराट ने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और एक छक्का जड़ा।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में 674 रन पूरा करते ही विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले तेंदुलकर ने साल 2003 के विश्व कप में 673 रन बनाए थे जो विश्व कीर्तिमान था लेकिन अब यह वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट के नाम हो गया है।

इस लिस्ट तीसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं जिन्होंने 2007 विश्व कप में 659 रन जुटाए थे, वहीं रोहित शर्मा 648 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। रोहित ने यह कारनामा 2019 में किया था. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 2019 विश्व कप में 647 रन बनाए थे। इसके साथ रोहित विश्व कप के एक एडिशन में 600 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

कोहली ने इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए। कोहली अब वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 80 रन बनाते ही सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2003 के सीजन में 7 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया था।

कोहली ने ODI रनों के मामले में पोंटिंग को पछाड़ा
कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया. पोंटिंग ने 375 वनडे इंटरनेशनल में 42.03 की औसत से 13702 रन बनाए थे. कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

विश्व कप सीजन में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर

8- विराट कोहली (2023)
7- सचिन तेंदुलकर (2003)
7- शाकिब अल हसन (2019)
6- रोहित शर्मा (2019)
6- डेविड वार्नर (2019)

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन:

674- विराट कोहली (2023)
673- सचिन तेंदुलकर (2003)
659- मैथ्यू हेडन (2007)
648- रोहित शर्मा (2019)
647- डेविड वॉर्नर (2019)

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...