मुंबई । कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 एक फिर टीवी पर धमाल मचा रहा है। बीते दिन 5वें एपिसोड की अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से शुरुआत की। उन्होंने रोलओवर कंटेस्टेंट, मध्यप्रदेश के भोपाल के रहने वाले राहुल नेमा को इंट्रोड्यूस किया। द्वियांग राहुल नेमा असिस्टेंट बैक मैनेजर हैं। बीते दिन हूटर बजने की वजह से राहुल नेमा से सवालों का दौर खत्म हुआ था, लेकिन दोबारा शो वहीं से आगे बढ़ाया गया। बीते दिन तक राहुल नेमा ने 3,20,000 रुपये की धनराशि जीती थी और उनके पास तीनों लाइफ लाइन भी बची हुई थीं।

इस बार इस शो के फॉर्मेट में कईं बदलाव किए गए हैं और कई लाइफलाइन भी जोड़ी गई हैं जिससे ये शो और ज्यादा एक्साइटिंग हो गया है. वहीं केबीसी 15 के लेटेस्ट एपिसोड में खेल की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट राहुल कुमार नेमा के साथ होती है और वे शो के पहले 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट भी बन जाते हैं।

दिमाग को शांत रखकर जिस तरह से राहुल ने सवालों के जवाब दिए, वो देख खुद अमिताभ बच्चन भी दंग रह गए. केबीसी के सेट पर मौजूद कइयों को ये विश्वास हो गया था कि 31 साल के राहुल एक करोड़ रुपये जीत जाएंगे, हालांकि एक करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का जवाब ना आने के कारण राहुल ने 50 लाख के साथ शो क्विट करने का फैसला लिया. बता दें कि राहुल, मध्यप्रदेश राज्य के ग्रामीण बैंक की भोपाल के शाहपुरा शाखा में बतौर असिस्टेंट मैनेजर काम करते हैं।

बिग बी ने राहुल नेमा से कई सवाल पूछे। उन्होंने अपनी लाइफलाइन्स का प्रयोग करते हुए 50 लाख रुपये तक के 14 सवालों का सही जवाब दिया। राहुल नेमा ने बताया कि उनके शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हैं, जिस वजह से वो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते। वो कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे वो अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इसलिए ही वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से जीती हुई धनराशि को इसी दिशा में इंवेस्ट करेंगे। इसके आगे खेल आगे बढ़ा और राहुल नेमा से एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया। राहुल नेमा ने सवाल सुनने के बाद क्विट करने का फैसला किया। ऐसे में सवाल क्या था और उसका सही जवाब क्या है, ये हम आपको बताएंगे।

1 करोड़ के इस सवाल पर अटक गये नेमा
इनमें से किस पूर्व मुख्यमंत्री को साहित्य अकादमी पुरुस्कार मिला है?
ज्योति बासु
बीजू पटनायक
वीरप्पा मोइली
ईएमएस नंबूदरीपाड
सही जवाब- वीरप्पा मोइली

जीते 50 लाख रुपये
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नियम के अनुसार खेल क्विट करने के बाद भी कंटेस्टेंट को एक जवाब गेस करना रहता है। इसी कड़ी में राहुल नेमा ने भी जवाब गेस किया। उन्होंने ज्योति बासु का नाम चुना था। ऐसे में अगर क्विट किए बिना जवाब देते तो उनका जवाब गलत होता। वैसे इसी के साथ राहुल नेमा ने 50 लाख रुपये जीते।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...