KBC 15 सीजन का पहला करोड़पति: 21 साल के जसकरण ने रचा इतिहास, गले लगाकर चिल्ला उठे बिग बी, अब 7 करोड़ के सवाल पर सबकी नजर
Kaun Banega Crorepati: देश के सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में पंजाब के जसकरण सिंह ने इतिहास रच दिया है। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें पंजाब के जसकरण (21 साल) हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ज्ञान से 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं और वो 7 करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेलने वाले हैं, हालांकि, अभी 7 करोड़ का सवाल क्या होने वाला है इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। जसकरण इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट जो 7 करोड़ के सवाल पर पहुंचे हैं।
प्रोमो की शुरुआत होस्ट अमिताभ बच्चन के यह घोषणा करते हुए होती है कि कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ जीता है। फिर वीडियो फ्लैशबैक में जाता है कि आखिर वो कंटेस्टेंट कौन है और वह कहां से हैं। जसकरण, पंजाब के एक छोटे से गांव से हैं। उन्होंने बताया कि वह इस गांव के कुछ ग्रेजुएट्स में से एक हैं। वो सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं। अगले साल अपना पहला एग्जाम देंगे। प्रोमो तब खत्म होता है, जब अमिताभ जसकरण से अंतिम 7 करोड़ का सवाल पूछते हैं।
वीडियो में उन्होंने बताया, ‘ये मेरी जिंदगी की पहली कमाई है. मैं पंजाब के एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करता हूं. यहां से कॉलेज जाने में मुझे 4 घंटे लगते हैं. गिनती के लोग हैं जिन्होंने इस गांव से ग्रेजुएशन की है और मैं उन लोगों में से एक हूं. मैं सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा हूं. अगले साल मेरा पहला अटैम्प्ट है. ‘ सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- पार कर हर मुश्किल, पंजाब के छोटे से गांव खालरा से आए जसकरण पहुंच चुके हैं इस खेल के सबसे बड़े 7 करोड़ के सवाल पर।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का एक और प्रोमो भी रीपोस्ट किया, जिसमें अमिताभ याद करते हैं कि उन्होंने 2000 में शो की शुरुआत के बाद से कई कंटेस्टेंट्स को करोड़पति बनते देखा है। लेकिन उन्होंने आगे कहा कि कोई भी 16वें सवाल 7 करोड़ को पार नहीं कर पाया है। प्रोमो में अंतिम प्रश्न के लिए कोशिश करते समय जसकरन को आहें भरते और पानी पीते हुए देखा जा सकता है।