Kaun Banega Crorepati 15: सालों बाद बदलेगा कौन बनेगा करोड़पति का अंदाज! अमिताभ बच्चन ने शेयर किया Video

मुंबई: टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही ये शो शुरू होने वाला. जिसका प्रोमो रिलीज (KBC Promo) किया गया है. इस बार शो में अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. वहीं, केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मस्ती भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करने के लिए रेडी हैं।

यहां देखें प्रोमो..

नए प्रोमो में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने सुपरहिट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लेकर एक बार फिर हाजिर हैं. इस बार उनका नया अवतार और नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. KBC 15 के प्रोमो में बिग बी बताते हैं कि इस बार ‘केबीसी 15’ (KBC News) एकदम नए अंदाज में आएगा. जैसे वक्त के साथ सब कुछ बदल रहा, वैसे ही शो भी अब नए अंदाज में आएगा।

उपायुक्त का सख्त निर्दश : ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अटेंडेंस नहीं बनाने वाले पर होगी कारवाई, खाली विद्यालय भवन में आंगनवाड़ी केंद्र होंगे शिफ्ट, पढ़िए डिटेल

Related Articles

close