Kareena Kapoor: “सैफ देश की आबादी में दे चुके हैं काफी योगदान, मैं प्रेग्नेंट नहीं”…. प्रेग्नेंसी पर Kareena Kapoor ने दी मजाकिया अंदाज में सफाई
मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसे देखे ऐसा लग रहा था कि उनका बेबी बंप नज़र आ रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं होने लगी थीं कि करीना तीसरी बार मां बनने वाली हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है, और इसकी सच्चाई बताई है।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए तीसरी बार मां बनने को लेकर हो रही चर्चाओं पर करीना ने अपनी बात रखी है।उन्होंने लिखा- ‘शांत रहिए, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।सैफ का कहना कि उसने पहले ही जनसंख्या में अपना काफी योगदान दे दिया हैं।’ आगे करीना ने हाहाहा की इमोजी भी बनाया।
एक्ट्रेस के इस पोस्ट से यह बात साफ हो गयी है वह मां नही बनने वाली है, यह महज एक अफवाह है। हालांकि जिस तरह से करीना ने इस खबर पर अपनी बात रखी है वो काफी मज़ेदार है।
अगर बात करें करीना की वर्क फ्रंट की तो वो इन दिनों आमिर खान के साथ अपनी अपकिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) को लेकर खबरों में चल रही हैं।ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।