रांची। इस बार के लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में झामुमो हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी क बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। लिहाजा झामुमो इस मुद्दे को किसी ना किसी तरीके से जिंदा रखने की कोशिश कर रही है। 21 अप्रैल को उलगुलान रैली का एजेंडा भी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर विपक्ष को एकजुट करना है। इससे पहले आये दिन कल्पना सोरेन ट्वीट कर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा उठा रही है।

कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि अपने बेटे और भाई हेमन्त जी के लिए राज्यवासियों का स्नेह और आशीर्वाद असीम है। राज्य में अलग-अलग जगह जब लोगों से मिलती हूं तो हेमन्त जी के प्रति उनका साथ एवं विश्वास और प्रगाढ़ दिखता है। तानशाही ताकतों ने झारखण्डवासियों के बेटे और भाई को जेल में बंद नहीं किया है बल्कि लोगों के आत्मसम्मान पर कुठाराघात किया है। इन तानाशाही ताकतों को करारा जवाब मिलेगा। झारखण्ड झुकेगा नहीं!

आपको बता दें कि राजनीतिक गलियारों में पूरजोर चर्चा है कि चुनाव के बाद कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनेगी। इन सबके बीच चंपई सोरेन की सक्रियता कम होती जा रही है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद चंपाई सोरेन जिस एग्रेसन के साथ जनता के बीच जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, उसपर अचानक ब्रेक लग गया है. चुनावी हलचल के बीच सीएम चंपाई सोरेन सरायकेला प्रवास पर चले गये हैं. एक दिन के लिए नहीं बल्कि तीन दिन के लिए. इस दौरान सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलेंगे. इस वजह से पार्टी के प्रति उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही पर सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि वह ना सिर्फ राज्य के सीएम हैं बल्कि झामुमो के उपाध्यक्ष भी हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...