गिरिडीह। कल्पना सोरेन को भले ही गांडेय उपचुनाव के लिए औपचारिक तौर पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन ये तय माना जा रहा है कि कल्पना सोरेन उपचुनाव से चुनावी आगाज करेगी। इधर, कल्पना सोरेन ने गांडेय में पैर जमाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को वो एक बार फिर से गांडेय के झामुमो कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।

गांडेय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात का जिक्र कल्पना सोरेन ने अपने ट्वीट में भी किया है। कल्पना सोरेन ने लिखा है कि गिरिडीह में गांडेय विधानसभा के सभी क्षेत्रों से आये झामुमो के कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का सौभाग्य मिला। मैं भाग्यशाली हूं कि आज यहां मुझे आपकी बातों, समस्याओं और अनुभवों को सुनने का मौका मिला। गुरुजी के संघर्ष के समय से आप झामुमो परिवार का हिस्सा हैं, यह देखकर गौरवान्वित हूं। आप सभी को हार्दिक धन्यवाद, आभार और जोहार। देश का लोकतंत्र खतरे में है।

संविधान बदलने का षड्यंत्र किया जा रहा है। परिवार में पिता को बेटे से, भाई को भाई से, चाचा को भतीजे से लड़ाने में जुटी है भाजपा। आप सभी से आग्रह है अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को बताइएगा कि आपके हेमन्त जी को कैसे तानाशाही ताकतों द्वारा जानबूझकर जेल में डाला गया है। कैसे झारखण्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। आज हेमन्त जी जेल में हैं मगर झारखण्ड का उनका पूरा परिवार उनकी लड़ाई लड़ रहा है। आप ही उनके आंख, नाक और कान, उनके ताकत हैं।

आगामी चुनाव में आप सभी गुरुजी और हेमन्त जी के हाथ और मजबूत करें, यही आपसे आग्रह है। आप सभी से यह भी आग्रह है कि आगामी 21 अप्रैल को रांची में होने वाले उलगुलान न्याय महारैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर उलगुलान का उद्घोष और हुंकार दिल्ली तक पहुंचाने का काम करें। हेमन्त है तो हिम्मत है! झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद! झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद! झारखण्ड झुकेगा नहीं! INDIA रुकेगा नहीं! जय झारखण्ड!

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...