नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के 50 वें CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बुधवार को भारत के 50 में मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लिए। देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने ने राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। 13 मई 2016 को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनाए गए जस्टिस चंद्रचूड़ का सीजीआई के रूप में 2 साल का कार्यकाल होगा।

जस्टिस चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ था और 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के रूप में पदोन्नत किए गए थे। जस्टिस चंद्रचूड़ कई संविधान पीठ और ऐतिहासिक फैसले देने वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठों का हिस्सा रहे हैं। इसमें अयोध्या भूमि विवाद, आईपीसी की धारा 377 के तहत समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, आधार योजना के वैधता से जुड़े मामले, सबरीमाला मुद्दा, सेना महिला अधिकारियों का स्थाई कमीशन देने, भारतीय नौसेना में महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन देने जैसे फैसले शामिल है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...