झारखंड: प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बहाली होगी। 2137 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए आवेदन भरने की तिथि अगले दो दिनों में खत्म होने वाली है। जिन योग्यताधारी उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास चार मई का मौका है। वे जेएसएससी की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से ही चल रही है।
  • उम्मीदवार 6 मई तक परीक्षा शुल्क भुगतान फोटो एंड सिगनेचर अपलोड कर सकेंगे। वहीं इसी दिन तक आवेदन का प्रिंटआउट भी लिया जा सकता है।
  • आवेदन में किसी तरह की त्रुटि रह जाती है तो 10 मई से 12 मई तक इसमें सुधार किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार अपना नाम जन्मतिथि, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर छोड़ बाकि सब में बदलाव कर सकेंगे।

राज्य के प्लस 2 स्कूलों में नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन में एक प्रावधान b.Ed के अपीयरिंग स्टूडेंट्स के लिए भी दिया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वैसे उम्मीदवार जिन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण का कोर्स पूरा कर लिया है तथा प्रशिक्षण की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें भी आवेदन पत्र भरने की अनुमति होगी। लेकिन ऐसे उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जाने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के रिजल्ट से पहले या राज्य सरकार की ओर से निर्धारित समय सीमा तक दे देना होगा। ऐसा करने के बाद ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग उनकी नियुक्ति के अनुसार विभाग को करेगा।

लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर नियुक्ति के लिए चार मई है अंतिम तिथि

राज्य के हाईस्कूलों में लैब असिस्टेंट बनना चाहते हैं तो अब भी आवेदन कर सकते हैं। 690 पदों पर नियुक्ति के लिए चार मई तक आवेदन लिए जा रहे हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्यता रखने वाले वैसे उम्मीदवार, जिन्होंने आवेदन नहीं किया है, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। यह नियुक्ति स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से की जाएगी।

  • लैब असिस्टेंट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हुई है।
  • चार मई तक आवेदन करने के बाद 6 मई की आधी रात तक परीक्षा फीस, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड किया जा सकता है।
  • 8 मई तक एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लिया जा सकेगा।
  • आवेदन में किसी तरह की गलतियां रह जाती है तो आवेदक 10 मई से 12 मई तक ऑनलाइन इसमें सुधार कर सकता है।
  • झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार अपना नाम डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर छोड़कर अन्य तरह की गलतियां सुधार सकता है।

इतनी देनी होगी फीस

नोटिफिकेशन के अनुसार लैब असिस्टेंट के इस आवेदन में परीक्षा शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे। वहीं राज्य के एससी-एसटी उम्मीदवारों को 50 रुपये परीक्षा फीस देना होगा। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी तरह के परीक्षा शुल्क नहीं लगेगा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि झारखंड प्रयोगशाला सहायक भर्ती का परीक्षा 2022 में जिन्होंने आवेदन किया था। वैसे उम्मीदवारों को नए विज्ञापन की योग्यता के अनुसार आवेदन करना होगा लेकिन उन्हें परीक्षा फीस नहीं देना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को नए आवेदन करते समय पहले दिए गए। एप्लीकेशन का रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में परीक्षा फीस में छूट नहीं मिलेगी।लैब असिस्टेंट पदों पर चयन के बाद उम्मीदवारों को पे ग्रेड – 6 लेबल का वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों का पे मैट्रिक्स 35,400 से1, 12, 400 रुपये होगा।

सैलरी

लैब असिस्टेंट पदों पर चयन के बाद उम्मीदवारों को पे ग्रेड – 6 लेबल का वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों का पे मैट्रिक्स 35,400 से 1, 12, 400 रुपये होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...