रांची। रिम्स में तृतीय श्रेणी के पदों पर हुई नियुक्ति परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच इसी महीने होगी। JSSC ने इस संदर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया है। 23 और 24 अगस्त को सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन किया जायेगा। अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियोंकी सूची जारी की गयी है। दो पालियों में सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन किया जायेगा।

JSSC की तरफ से सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों से मांगे जाने वाले सर्टिफिकेट के संदर्भ में भी विस्तार से जानकारी दी है। जेएसएससी ने दो टूक कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी तय वक्त पर वैरिफिकेशन के लिए नहीं उपस्थित होता है तो उसे से बाद में मौका नहीं दिया जायेगा। वहीं उसकी दावेदारी समाप्त करने पर भी जेएसएससी विचार कर सकता है। कुल 110 अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...