रांची। सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर ग्रहण लग गया है। एक बार फिर परीक्षा टाल दी गयी है। इस संदर्भ में जेएसएससी ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है। JSSC की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि स्नातक स्तरीय परीक्षा को अगले आदेश के लिए स्थगित कर दी गयी है। आपको बता दें कि पिछले 8 सालों से स्नातक स्तरीय परीक्षा की तारीख तय होती है, लेकिन परीक्षा के पहले ही कोई ना कोई रोड़ा अटक जाता है।

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 16 और 17 दिसंबर को होने वाली थी। लेकिन अब उस परीक्षा को अगले आदेश के लिए स्थगित करने की सूचना जेएसएससी ने नोटिस जारी कर दी है। यह परीक्षा कब ली जाएगी, इसका जवाब जेएसएससी के पास नहीं है।

हालांकि आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि इस परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक JSSC की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षा लेने के लिए आयोग की ओर से जिस एजेंसी का चयन किया गया है, उस एजेंसी ने परीक्षा लेने से मना कर दिया है। एजेंसी ने कहा है कि वह परीक्षा लेने में असमर्थ है। इस वजह से यह परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित की जाती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...