रांची : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 545 सार्जेंट मेजर और इंस्पेक्टर का वरीयता सूची जारी की है. डीजीपी ऑफिस से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी सार्जेंट मेजर और इंस्पेक्टर को वरीयता सूची को लेकर अगर कोई आपत्ति है तो 15 दिनों के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. साथ ही कहा गया है कि वरीयता सूची में अंकित सूचना का मिलान संबंधित पदाधिकारी के सर्विस बुक और अन्य दस्तावेज से कर लिया जाये. यदि इसमें किसी प्रकार की गलती हो तो इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराये.

जारी आदेश में लिखा गया है कि यदि किसी सार्जेंट मेजर और इंस्पेक्टर का वरीयता सूची में नाम छूट गया है या प्रकाशित वरीयता सूची के अनुसार पदस्थापित नहीं हो तो ऐसे पदाधिकारी के संबंध में सूचना अलग से उपलब्ध करायी जाये.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...