रांची। JSSC ने स्नातकोत्तर ट्रेंड टीचर की भर्ती के लिए आये 3355 आवेदन रद्द कर दिये हैं। JSSC ने रद्द किये गये आवेदनों के क्रमांक और रद्द किये जाने की वजह भी साझा की है। बता दें कि जेएसएससी ने 3120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली है। कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी 5 अप्रैल से 4 मई के बीच अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

आवेदनों की जांच में JSSC को कुल 3355 आवदनों भारी गड़बड़ी मिली थी, जिसके बाद आवेदन को निरस्त कर दिया गया। आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जो वजह बतायी गयी है, उसके मुताबिक 2,974 आवेदकों ने तो ऑनलाइन आवेदन के दौरान प्रारंभिक चरण को ही पूरा किया था। वहीं 167 अभ्यर्थियों ने पहला चरण पूरा किया और परीक्षा शुल्क का भुगतान किया लेकिन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया।

3355 में से 214 अभ्यर्थियों ने नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि समान दर्ज की थी। इनके द्वारा एक से अधिक आवेदन भी किए गए थे। इस कारण इनके आवेदन रद्द किए गए हैं। अब ये आवेदक परीक्षा में बैठने के हकदार नहीं होंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...