Bank JOB 2023 : SBI में 442 पदों निकली बंपर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरु
जॉब न्यूज़ : बैंक में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार बैंक में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो रही है. उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर तय की गई है.
अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 442 प्रबंधकीय और विशेषज्ञ पद पर भर्ती करेगा.
महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 16 सितम्बर 2023
आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 16 अक्टूबर 2023
परीक्षा की संभावित तारीख: दिसंबर 2023- जनवरी 2024
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा देश भर में कई परीक्षा केंद्रों पर होगी. चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार शामिल होंगे.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. जबकि एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क कुछ नहीं रखा गया है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग आदि के जरिए कर सकते हैं.