रांची। लोकसभा चुनाव के दौरान राजधानी में झामुमो शक्ति प्रदर्शन करेगी। 21 अप्रैल को रांची के प्रभाततारा मैदान में झामुमो महारैली करेगी। शुक्रवार को विधायकों व सांसदों की बैठक में इसकी रणनीति तैयार कर ली गयी है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में निकाली गयी न्याय यात्रा का समापन भी इस रैली के माध्यम से होगा। बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गयी, साथ ही चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर भी मंथन किया गया। खबर है कि पार्टी ने गांडेय उपचुनाव से कल्पना सोरेन के नाम को फाइनल कर दिया है।

हालांकि इस बैठक में झामुमो के दो विधायक लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा नहीं पहुंचे। चर्चा है कि दोनों नेता नाराज हैं। चमरा लिंडा जहां लोहरदगा सीट कांग्रेस से नहीं लेने के कारण नाराज बताए जा रहे हैं, वहीं हेंब्रम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगर उन्हें राजमहल से प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो वह निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। चमरा लिंडा के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है।

बैठक में पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर रणनीतियों पर चर्चा की. इस दौरान विधायकों को कार्य सौंपे गए. इसमें तय किया गया कि 21 अप्रैल को रांची के प्रभाततारा मैदान में महारैली का आयोजन किया जाएगा। झामुमो के विधायकों व सांसदों की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद महुआ माजी से जब सवाल किया गया कि क्या कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव लड़ेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वे गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी. बैठक में सभी विधायकों को कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करायें।

इसके लिए उन्हें हर प्रकार का सहयोग प्रत्याशियों को देना है. वहीं विधायकों को कहा गया है कि उनके अपने लोकसभा क्षेत्र के अलावा आसपास के अन्य लोकसभा क्षेत्र में भी जहां उनका प्रभाव है, वहां अपने प्रभाव का उपयोग करे मतदाताओं को गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें. गांव-गांव जायें, लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं के बाबत जानकारी देते हुए वोट के लिए प्रेरित करें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...