JMM’s Dumka bandh: JMM calls bandh in protest against ED’s action against CM

दुमका। एक तरफ जमीन घोटाले की जांच कर ईडी लगातार समन भेजकर मुख्यमंत्री को पूछताछ में सहयोग को लेकर दवाब बना रही है तो वहीं सत्ताधारी दल जेएमएम ईडी के कारवाई का विरोध कर रही है। JMM अपने नेता सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर पार्टी कार्यकर्ता लगातार विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को दुमका बंद आयोजित किया है.

दुमका बंद का असर सुबह से ही देखा जा रहा है. हाथों में बैनर पोस्टर और लाठी लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने दुमका बाजार बंद कराया. उन्होंने एकजुट होकर ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ता सड़क पर जमे हुए है। यातायात अस्त व्यस्त है।

क्या कहते हैं पार्टी नेता

जेएमएम जिला इकाई के प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी का कहना है कि कुछ दिन पहले जब ईडी ने मुख्यमंत्री आवास पर हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ कर ली थी फिर नया समन क्यों दिया गया. उनका कहना है कि सीएम हेमंत सोरेन को विकास कार्यों से रोका जा रहा है. हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं. यह हमारा सांकेतिक बाजार बंद है. अगर हमारे नेता हेमंत सोरेन को अपमानित और प्रताड़ित किया जाएगा तो आगे हमलोग और चक्का जाम करेंगे और आर्थिक नाकेबंदी भी कर देंगे.जिसका जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी।

क्यों बुलाया बंद

झारखंड में ईडी लगातार जमीन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समन भेज रही है. हाल के दिनों में लगातार 8 समन भेजने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को सीएम आवास में पूछताछ के बुलाया था. जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई थी. जिसके बाद ईडी ने सीएम को एक और समन भेज कर ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है. जिसके झारखंड के विभिन्न जिलों में झामुमो कार्यकर्ता विरोध कर रहे है और ईडी पर सवाल खड़ा कर रहे है. इसी कड़ी मे दुमका में झामुमो कार्यकर्ता ने दुमका बंद का आह्वान किया है.

बंद का दिख रहा असर

ईडी द्वारा लगातार समन और जांच के नाम पर प्रताड़ित करने जा आरोप लगाते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। कार्यकर्ता पहले दुमका बाजार बंद कराया फिर झामुमो कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लेकर शहर के सभी इलाकों में घूम-घूमकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया. उन्होंने केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही ईडी की मनमानी नहीं चलेगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपमानित करना बंद करो, जैसे नारे लगाए.इस बंदी का असर स्कूल, कार्यालय, व्यापारिक प्रतिष्ठान पर दिख रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...