रांची। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को झामुमो लोकसभा चुनाव में बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है। लिहाजा वो 21 अप्रैल को रांची में उलगुलान रैली में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। कल्पना सोरेन ने खुद इस रैली की पूरी तैयारी की कमान संभाल रखी है। इधर झामुमो पार्टी भी अपने स्तर से जिला स्तर पर समीक्षा कर रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में आगामी 21 अप्रैल 2024 को होने वाले “उलगुलान न्याय महारैली” की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई।

यह रैली केंद्र सरकार द्वारा आदिवासियों एवं मूलवासियों पर हो रहे अत्याचारों तथा उन्हें जल- जंगल- जमीन से दूर करने की साजिश का पर्दाफाश करेगी। विपक्षी दलों की राज्य सरकारों के खिलाफ एजेंसियों के इस्तेमाल तथा झूठे आरोपों द्वारा उन्हें बदनाम करने की रणनीति को देश समझ चुका है और आगामी चुनावों में जनता उन्हें जवाब देगी।

पार्टी का कहना है कि उलगुलान महारैली झारखंड ही नहीं, बल्कि देश की दशा और दिशा तय करेगी. राजद के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि रैली के माध्यम से पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गये झूठे वायदों का पर्दाफाश किया जायेगा. हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजे जाने से लोगों में नाराजगी है। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, राजद से कैलाश यादव, भाकपा माले से नदीम खान, आप से रोहित श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल हुए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...