साहिबगंज : झारखंड के साहेबगंज में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां बरहड़वा रैक लोडिंग प्वॉइंट पर बिना इंजन के पटरी पर पांच डिब्बे अचानक चल पड़ने से बड़ा हादसा होने से बच गया। इससे बरहड़वा-राजमहल रोड पर फाटक के आसपास रहने वाले लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। बोगी के पीछे मालगाड़ी का एक रैक भी दौड़ रहा था. घटना रविवार शाम पांच बजे की है. इससे बरहड़वा-राजमहल रोड पर फाटक के आसपास रहने वाले लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, मालदा डिविजन के बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर रैक लोडिंग कर रेलवे ट्रैक पर पिछले 10-15 दिन पहले दो मालगाड़ी का डिब्बा खड़ा था. उसी रेलवे ट्रैक पर मेंटनेंस के लिए चार बोगी वाली विशेष कोच भी खड़ी थी।

देखें वीडियो

रविवार की शाम लगभग पांच बजे एकाएक मालगाड़ी के दोनों डिब्बे चलने लगे. मालगाड़ी के डिब्बे को चलता देख रेलवे ट्रैक के अगल-बगल में बसे ग्रामीणों ने हल्ला किया और किसी तरह से वे एक डिब्बे को रोकने में सफल रहे. वहीं मालगाड़ी के दूसरे डिब्बे ने रेलवे ट्रैक पर खड़ी मेंटनेंस की विशेष कोच को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मेंटनेंस की विशेष कोच भी पटरी पर दौड़ने लगी. बिना इंजन का यह विशेष कोच बरहड़वा राजमहल रोड को क्रोस कर बरहड़वा स्टेशन की ओर चल पड़ी.

पुराना आरपीएफ बैरक के पास से रेलगाड़ी के पांच डिब्बे बिना इंजन के आते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इतने में एक प्वॉइंट्समैन विजय कुमार शर्मा की नजर पड़ गई और उन्होंने जान की बाजी लगाकर डिब्बों में गुटका लगाकर रोका। डिब्बे तब तक करीब 200 से 300 मीटर तक का सफर बिना इंजन के ही तय कर चुके थे।

हालांकि, प्लेटफार्म घुसने के पहले ही बिना इंजन की मेंटेनेंस की विशेष कोच और मालगाड़ी का डिब्बा रूक गया. इस मामले में बरहड़वा नगरवासियों ने मालदा डिवीजन के जीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...