रांची : झारखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है. शुक्रवार से ही राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. आज भी मौसम विभाग ने रांची के साथ-साथ कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

बज्रपात के साथ बारिश की संभावना

 मौसम केंद्र के अनुसार रांची, रामगढ़, बोकारो, गुमला और लोहरदगा के कई इलाकों में आज मेघगर्जन के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग ने बज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ तेज हवा भी चलेगी। हवा भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से इस मौसम में सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. लोगों को सुरक्षित स्थान में शरण लेने को कहा गया है. साथ ही पेड़ के नीचे और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई. इसके अलावा किसानों से भी अपील की गई कि इस मौसम में वे खेतों में ना जाए, मौसम के सामान्य होने तक का इंतजार करें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...