रांची : दो दिनों के अंतराल के बाद बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है. इससे झारखंड को खास फायदा नहीं होनेवाला है. हालांकि, शुक्रवार व शनिवार को कुछ इलाकों में गर्जन के साथ दोपहर बाद रुक-रुक कर हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवा चलने की संभावना जतायी है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मॉनसून एक बार फिर कमजोर हो गया है. उन्होंने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन आंध्र प्रदेश व ओडिशा इलाके से गुजर रहा है. झारखंड से दूर रहने के कारण इसका भी खास फायदा नहीं होगा. हालांकि, आकाश में बादल छाये रहेंगे. लगातार बारिश नहीं होने से रांची का अधिकतम तापमान एक बार फिर बढ़ गया है.

गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस था. गुरुवार को मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

झारखंड के कई जिलों में आज हल्के से मध्यम दर्ज की होगी बारिश

झारखंड के कई जिलों में आज हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बढ़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...