रांची : आज भी राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्य दर्जे की बारिश का अनुमान है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका जिले में भारी बारिश होगी. वहीं कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों का सावधान किया है.

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक रांची और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन और वज्रपात के बारिश की प्रबल संभावना है. विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में होगा असर

मौसम केंद्र के मुताबिक इसका असर चतरा, गढ़वा, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में देखने को मिलेगा ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...