रांची। झारखंड में शिक्षक भर्ती से जुड़ी एक बड़ी खबर है। झारखंड शिक्षक (सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023) भर्ती परीक्षा की संभावित तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। JSSC ने जानकारी दी है कि 10 फरवरी 2024 को झारखंड में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। हालांकि पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा 12 जनवरी 2024 को प्रस्तावित थी, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब तारीखों को बढ़ा दिया गया है।

JSSC ने उन अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी किया है, जो सीटेट अथवा पड़ोसी राज्य से टेट उत्तीर्ण हैं और झारखंड प्रारंभिक प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वैसे अभ्यर्थियों के लिए JSSC की तरफ से आनलाइन पोर्टल को जल्द ही ओपन किया जायेगा।

JSSC ने बताया है कि झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा याचिका संख्या W.P(PIL) No. 2785/2023, झारखण्डी सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ बनाम राज्य सरकार एवं अन्य, W.P(C) No. 5559/2022, सूरज बिहारी मंडल एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य, W.P(C) No. 5697/2022, मोतीलाल लायक एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य, W.P(C) No. 1936/2023 आशा कुमारी एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य, इन वादों में दिनांक 20.12.2023 को पारित न्यायादेश के अनुपालन में झारखण्ड राज्य के वैसे स्थानीय निवासी जो सीटेट अथवा पड़ोसी राज्य से टेट उत्तीर्ण है और झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने के इच्छुक है, से उपरोक्त परीक्षा अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जाना है। उपरोक्त प्रकार के व्यक्तियों से जॉनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन लिंक आयोग के वेबसाइट पर शीघ्र एक्टिव की जा रही है।

साथ ही उपरोक्त न्यायादेश के आलोक में 12 जनवरी.2024 से आयोजित की जाने वाली झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के परीक्षा- कार्यक्रम का पुनर्नियोजन आवश्यक हो गया है, और उपरोक्त परीक्षा अब 10 फरवरी 2024 से प्रारंभ होना संभावित है। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम उपरोक्त अनुसार नए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् नए अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा-दिवसों की आवश्यकता का आकलन कर प्रकाशित की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...