रांची । 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक झारखण्ड राज्य आजीविका कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के सदस्य चरणबद्ध तरीके से काला बिल्ला लगाकर आन्दोलन का शुरुआत
झारखण्ड राज्य आजीविका कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चरणबद्ध तरीके से काला बिल्ला लगाकर विरोध कर आन्दोलन कर रहे है।

इस आन्दोलन में JSLPS में कार्यरत 24 जिला के करीब 400 डाटा एंट्री ऑपरेटर इस आन्दोलन में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है इनके मुख्य मांग JSLPS के मानव संसाधन नियमावली के लेवल 7 में जोड़कर लाभ देने एवं मानदेय 26,300/- रु देने का है| झारखण्ड राज्य आजीविका कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के पदाधिकारियों का कहा की हम लम्बे समय से अपनी लंबित मांगो को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल सहित सचिव ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार, से शिष्टमंडल वार्ता कर अनुरोध करते रहे हैं परन्तु आज तक कोई करवाई नही हुई|

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव , झारखण्ड सरकार द्वारा 12 सितम्बर को डाटा एंट्री ऑपरेटर मानव संसाधन नियमावली के लेवल 7 में जोड़कर, इनके मानदेय 26,300/- रु देने का पीत पत्र दी गयी, परन्तु आज तक कोई करवाई नही हुई | संघ के पदाधिकारियों का कहना की जब तक हमारी मांगो पर विचार नही किया जाता है तब तक हम सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर आन्दोलन करते रहेगे और 23 नवम्बर को राज्य कार्यालय घेराव करेंगे।

उसके उपरांत अनिश्चित कालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेंगे। आन्दोलन में चतरा जिला से कर्ण कुमार, मो. रिजवान, राजदीप कुमार, सेजल कुमारी ,मधु कुमारी,सूरज कुमार, अमरजीत कुमार, ऋतिक कुमार, विवेक कुमार, उपेन्द्र कुमार,ओमप्रकाश कुमार,सुनीता कुमारी, चैतन्या कुमार, धर्मवीर कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल हुए। आन्दोलन को सफल बनाने के लिए झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का समर्थन प्राप्त है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...