रांची। झारखंड में शिक्षक भर्ती से जुड़ी नयी अपडेट है। जो शिक्षक अभ्यर्थी अपना आवेदन नहीं भर पाये थे। उन्हें JSSC की तरफ से शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन का मौका मिला है। JSSC की तरफ से इसे लेकर आनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। JSSC ने सूचना में बताया है कि प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) (तृतीय संशोधन) नियमावली के बाद झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 नये अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन लिया जाना है।

अभ्यर्थी इसके लिए 6 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 8 अप्रैल तक, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड 10 अप्रैल तक और आनलाइन आवेदन में संशोधन 11 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किया जा सकेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...