Blue new job button on white keyboard close-up

रांची: झारखंड रुरल हेल्थ मिशन स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (JRHMS) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 1400 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद नोटिफिकेशन पढ़ना होगा। नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 8 जुलाई तक का समय है. यानी आवेदन करने की लास्ट डेट 8 जुलाई 2023 है. आवेदन 15 जून से शुरू हो चुके हैं। सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगी। ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार होगी।

जेआरएचएमएस के इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में ग्रेजुएशन किया हो. बीएससी नर्सिंग किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1400 पद भरे जाएंगे।

सैलरी

इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 15 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी. इन वैकेंसी की खास बात ये है कि आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।

ऐसे करें आवदेन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jrhms.jharkhand.gov.in पर।
  • यहां आपको लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलेगा।
  • इस पर जाएं और निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें।
  • अब वहां दिया कोड डालें और सबमिट कर दें.
  • ऐसा करने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • इसकी मदद से लॉगिन करें और एप्लीकेशन भर दें।
  • अब सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म जमा कर दें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...