JSSC Police Vacancy 2024। झारखंड में 4919 पदों पर पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है। झारखंड कर्मचारी आयोग (JSSC) ने कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन का पोर्टल 21 फरवरी तक खुला रहेगा। 10वीं पास सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार जेएसएससी की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत जिला कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति होगी। पहले आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

कुल 4919 पदों में रेगुलर के 3799 पद हैं और बैकलॉग में 1120 पद हैं.आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2024 तय की गई है, वहीं आवेदन करने के बाद फीस भरने की आखिरी तारीख 23 फरवरी निर्धारित की गई है। इस भर्ती में होमगार्ड अभ्यर्थियों को कोटा दिया जाएगा। उम्मीदवारों को केवल 10वीं पास होना होगा. आयु सीमा की बात करें तो 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ईडब्ल्यूएस, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष की छूट मिलेगी. एससी, एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट मिलेगी. अधिकतम आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2019 से होगी. न्यूनतम की 01 अगस्त 2023 से होगी।

कहां कितने नियमित पद
रांची – 76, खूंटी – 86, सिमडेगा – 103, गुमला – 12, हजारीबाग- 212, कोडरमा – 42, चतरा – 50, गिरिडीह – 452, रामगढ़ – 200, बोकारो – 136, धनबाद – 337, पलामू – 44, लातेहार – 112, दुमका – 164, जामताड़ा -52, देवघर – 343, गोड्डा – 46, साहेबगंज – 131, पश्चिमी सिंहभूम – 322, सरायकेला खरसावां – 305, झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर – 10, रेल धनबाद – 244, जंगल वार फेयर स्कूल – 14, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर – 52 और रेल जमशेदपुर – 254

इन डेट्स में पूर्ण कर सकेंगे आवेदन प्रक्रिया
• आवेदन शुरू होने की तिथि: 22 जनवरी 2024
• आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 फरवरी 2024
• परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 23 फरवरी 2024
• फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की लास्ट डेट: 25 फरवरी 2024
• ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथियां: 26 से 28 फरवरी 2024 तक

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...