रांची। महीनों से आंदोलन कर रहे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने आज विधानसभा घेराव की कोशिश की, हालांकि सभी प्रदर्शनकारियों को काफी दूर ही रोक दिया गया। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक स्थायीकरण के साथ पांच विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ से जुड़े बड़ी संख्या में कर्मी सोमवार 18 दिसंबर को विधानसभा घेरने पहुंचे हुए थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने विधानसभा से पहले जगन्नाथ मंदिर के करीब ही सभी को बैरिकेट लगाकर रोक दिया। दरअसल पिछली सरकार ने हर पंचायत में सचिवालय स्वयंसेवक की नियुक्ति की थी।

उन सभी को मानदेय दिया जा रहा था, लेकिन हेमंत सरकार जब से आयी है, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की परेशानियां बढ़ गयी है। आपको बता दें कि कई महीनों से पंचायत सचिवालय के स्वयंसेवक आंदोलन कर रहे हैं। राजभवन के सामने उनका प्रदर्शन चर रहा है। आरोप है कि इतने दिन प्रदर्शन के हो जाने के बाद भी सरकार की तरफ से वार्ता की पहल नहीं की गयी है। स्वयंसेवकों का कहना है कि सरकार की मनमर्जी की वजह उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इधर बैरिकेट लगाकर रोके से जाने से प्रदर्शनकारी काफी नाराज दिखे, उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर आयी है। सचिवालय स्वयंसेवक के एक-एक लोगों का लाखों रुपया सरकार के पास बकाया है. इसे देने का काम नहीं किया जा रहा है, जबकि पिछली सरकार में निर्धारित मानदेय समय पर मिल जाता था, लेकिन अब तक मानदेय में अड़ंगा लगाया जा रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...