रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों को जनवरी का वेतन और मानदेय नहीं मिलेगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों से बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने वाले और नहीं बनाने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर जनवरी महीने का वेतन जारी होगा।

शिक्षा विभाग ने दिसंबर में जारी किया था निर्देश

शिक्षा विभाग ने दिसंबर 2022 में सभी जिलों व शिक्षकों को निर्देश दे दिया था कि बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के अंतर्गत राज्य में सरकारी शिक्षक व पारा शिक्षकों को मिलाकर कुल 1,15,495 शिक्षक कार्यरत हैं। जनवरी के पहले सप्ताह तक इनमें से 1,04,895 शिक्षक ही बायोमीट्रिक हाजिरी बना रहे थे। करीब 10,600 शिक्षक बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बना रहे थे। शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को रिमाइंडर भेजा था और बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनाने पर वेतन भुगतान नहीं किये जाने की चेतावनी भी दी थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...