रांची। शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवक-युवतियों के लिए जरूरी खबर है। बीएड, एमएड, बीपीएड व एमपीएड पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन अप्रैल में होगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की तरफ से प्रवेश परीक्षा ली जायेगी। 21 अप्रैल को पूरे प्रदेश में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। आनलाइन आवेदन आज से शुरू होंगे, जो 15 मार्च तक भरे जायेंगे।

प्रवेश परीक्षा रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, दुमका व पलामू के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। वस्तुनिष्ठ आधार पर परीक्षा का आयोजन होगा। कुल 100 अंकों की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रखा गया है। एक प्रश्न की गलती पर 0.25 अंक काटे जायेंगे।

मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को कॉलेज के चयन करने की इजाजत होगी। प्रत्येक संस्थान में 85 प्रतिशत सीटें झारखंड के विश्वविद्यालयों से पास अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व होगी, जबकि शेष 15 प्रतिशत अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी हो सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...