गिरिडीह : रोते ‘हुए बच्चे को चुप कराने के लिए एक मां क्या-क्या जतन नहीं करती है. मगर, झारखंड के गिरिडीह में एक मां ने दिल को झकझोर देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. उसे अपने दुधमुंहे बच्चे के रोने की आवाज पसंद नहीं आई.

बेटे के रोने से उसे फोन पर बात करने में खलल पड़ रही थी. इसी वजह से महिला ने अपने ही बच्चे का गला दबाकर उसे हमेशा के लिए मौत की नीं सुला दी. दो साल के बच्चे को मिली इस खौफनाक सजा से इलाके के लोग सिहर उठे. मामला ग्राम पंचायत गोलगो का है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात आरोपी मां अफसाना खातून अपने बेटे के साथ कमरे में थी. जबकि उसका पति निजामुद्दीन अंसारी दूसरे कमरे में था. अफसाना खातून मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. जबकि उसका ढाई साल का मासूम बेटा भूख से रो रहा था. लिहाजा, इसी से गुस्से में आकर मां अफसाना खातून ने पहले अपने ढाई साल के मासूम की खूब पिटाई कर दी. और जब इसे भी गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो अफसाना ने बेटे को बेड से नीचे गिरा दी. इसे ढाई साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके दादा रोजन अंसारी ने बहु पर पोते को गला दबा कर मारने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस जब शुक्रवार को महिला अफसाना खातून को पकड़ कर लाई, तो इस आरोपी मां ने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...