रांची: चुनाव आयोग के फैसले को लेकर अब हर किसी की निगाहें राजभवन पर टिकी हुई है। राज्यपाल दिल्ली से रांची पहुंच चुके हैं। जाहिर है अगले कुछ घंटों में सस्पेंस खत्म हो जायेगा। राजभवन की तरफ से मुख्यमंत्री सचिवालय को इलेक्शन कमीशन की तरफ से आये फैसले की जानकारी दे दी जायेगी। जाहिर है इस लिफाफे से कितना मुश्किल भरा पैगाम हेमंत सोरेन के लिए निकलता है, इसे लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। आइये पहले देखते हैं दिल्ली से रांची लौटे राज्यपाल रमेश बैस ने क्या कहा…..

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा काफी हमलावर है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने निशाना साधते हुए कहा है कि अब झारखंड में मद्यावधि चुनाव कराया जाना चाहिये। हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि इस मामले में जांच भी होनी चाहिये और कार्रवाई भी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि …

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। रघुवर दास ने ही इस मामले में राजभवन में शिकायत की थी, जिसके बाद मामला चुना आयोग पहुंचा था। रघुवर दास ने कहा कि इस मामले में ना सिर्फ उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द होनी चाहिये, बल्कि उन्हें अयोग्य भी ठहाराया जाना चाहिये। रघुवर दास ने कहा कि देखते हैं इस मामले में राजभवन की तरफ से क्या एक्शन लिया जाता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...