झारखंड शराब घोटाला: बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, बोले- ED की जांच में बड़ी मछलियां बच रही हैं, CBI जांच की मांग!
Jharkhand liquor scam: Babulal Marandi makes a big allegation, says- big fishes are escaping in ED's investigation, demands CBI investigation!

सीनियर आईएएस अधिकारी विनय चौबे की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देने के लिए आज नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है। बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाला केस की सीबीआई जांच की मांग की है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शराब घोटाला की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं तो सीबीआई जांच की अनुशंसा करें। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैंने अप्रैल 2022 में ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर झारखंड और छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर आगाह किया था। लेकिन जानबूझकर सरकार ने गड़बड़ी कराई।
बाबूलाल मरांडी ने कल ट्वीट भी किया था
बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को ट्वीट करके भी कहा था कि सरकार ने मेरे पत्र और चेतावनियों को न केवल नजरअंदाज किया बल्कि छत्तीसगढ़ के शराब माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए झारखंड में हजारों करोड़ रुपये के शराब घोटाले को अंजाम देने में सहयोग किया। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि शराब माफिया के खर्च पर ही हेमंत सरकार की पूरी कैबिनेट ने रायपुर दौरे का लुत्फ उठाया था। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में ईडी-सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई के डर से एसीबी को आनन-फानन में जांच सौंपी गयी है लेकिन इस बात पर कैसे यकीन किया जा सकता है? बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आईएएस विनय चौबे को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।